रोहिड़ा या टेकोमेला उण्डुलता राजस्थान का राजकीय पुष्प है। यह मुख्यतः राजस्थान के थार मरुस्थल और पाकिस्तान मे पाया जाता है। रोहिड़ा का वृक्ष राजस्थान के शेखावटी व मारवाड़ अंचल में इमारती लकड़ी का मुख्य स्रोत है। यह मारवाड़ टीक के नाम से भी जाना जाता है। विकिपीडियावैज्ञानिक नाम: Tecomella undulata
बुजुर्गों का कहना है कि हाल के बरसों में रोहिड़ा पर इतने फूल बरसों बाद नजर आए हैं। रोहिड़ा (वानस्पतिक नाम टिकोमेला अंडूड़ेटा) फूल को 21 अक्टूबर 1983 को राजस्थान में राज्य फूल घोषित किया गया था।