चमत्कारी पौधा है आक

आक

चमत्कारी पौधा है  आक

अगर आपके दांत में किसी भी प्रकार का दर्द है तो आक के आधे पत्ते लेकर अच्छे से धो ले और पांच नीम के पत्ते दोनों को अच्छे से चबाकर थूक दे ऐसा तीन दिन  करे दांत के कीडे मर जायेगे 
आंखों में गुहेरी हो जाने 
 अगर दायी आंख में  हो तो बाये पैर के अंगूठे में सुबह सुबह आक के पौधे का दूध को से तर कर दे बांयी आंख में हो तो दिये पैर के अंगूठे में लाये ध्यान रखे आक के पौधे का यह सफेद दूध जैसा द्रव आंखों में न जाने पाये ये जरूर ध्यान रखे 
शरीर में कही पे भी फोडा या घाव जिसे हम लोग छत्तीसगढ़ मे कसटूटी कहते हैं बहुत दर्द करता है पर कर फटने पर ढेर सारा मवाद निकलता हैं तभी आराम मिलता है ऐसे में आप आक के दूध फोडा या घाव होने की शुरूवाती दशा में ही सुबह आक के दूध फोडा में लगाये और चमत्कार देखे
मिरगी या अपस्मार के रोगी के पैर के तलवे में शाम को आक के दूध पांच से छै बूंद तलवे में मालिश करे मिरगी का दौरा आश्चर्यजनक ढंग से कम और बंद हो जायेगे
यह हैं आक का चमत्कारी पौधा 

कोरोना वायरस

कोरोना

कोरोना एक वायरस का नाम है, जिनके कुछ प्रकार इंसानों के लिये खतरनाक है, तो कुछ जानवरों के लिये। यह एक ऐसी बीमारी है जो सीधे तौर पर आपके स्वशन तंत्र को प्रभावित करती है। और इस बीमारी से सारी दुनिया बुरी तरह प्रभावित है। डब्लू एच ओ इसे महामारी घोषित कर चुकी है। इसके शुरुवाती लक्षण फ्लू जैसे ही होते हैं जो धीरे-धीरे एक विकराल रूप धारण कर लेता है।

कोरोना के लक्षण

  • बुखार
  • सर्दी और खासी
  • गले में खराश
  • शारीर में थकान
  • सांस लेने में दिक्कत (सबसे प्रमुख)
  • मांसपेशियों में जकड़न
  • लंबे समय तक थकान

खुद को कोरोना से कैसे बचाएं

कोरोना का संक्रमण बड़ी आसानी से फ़ैल जाता है और इसकी अब तक कोई दवा नहीं मिली है, इस लिये इसे बहुत घातक रोग की श्रेणी में रखा गया है। कोरोना के मामले दिन प्रति दिन पूरी दुनिया में बढ़ते जा रहे हैं। डब्लू एच ओ ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।

इतिहास इस बात का गवाह है की हर 100 वर्ष पर दुनिया में कोई न कोई महामारी जरुर आती है। और इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय है बचाव। कुछ ऐसे कदम जो आप निजी तौर पर ले सकते हैं, जिससे आप खुद को इससे बचा सकते

निषक


जितने केस आ रहे हैं उनमे से कई पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। सबसे अहम् बात यह है की अपने खान-पान पर ध्यान दें और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करें, इससे बचने का यही मात्र उपाय है। इसके साथ ही जो बचाव के उपाय बताये गए हैं इनका सख्ती से पालन करें।

मेरे प्रिय पापा जी


पापा जी


‘मेरे पिता’ दुनिया के सबसे प्यारे पिता हैं। वो मेरे सच्चे हीरो, पक्के दोस्त, मेरी प्रेरणा और अभी तक देखे मेरे जीवन के सबसे अच्छे इंसान हैं। वो एक ऐसे इंसान हैं जो स्कूल के लिये तैयार होने में, बिस्तर से सुबह उठने में और अच्छे से मेरे गृहकार्य पूरा कराने में बहुत मदद करते हैं।

मेरे पिता मेरे लिए आदर्श है। क्योंकि वे एक आदर्श पिता हैं। उनमें वे सारी योग्यताएं मौजूद हैं जो एक श्रेष्ठ पिता में होती हैं। वे मेरे लिए केवल एक पिता ही नहीं बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हैं, जो समय-समय पर मुझे अच्छी और बुरी बातों का आभास कराकर आगाह करते हैं। पिताजी मुझे हार न मानने और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देते हुए मेरा हौसला बढ़ाते हैं।पिता से अच्छा मार्गदर्शक कोई हो ही नहीं सकता। हर बच्चा अपने पिता से ही सारे गुण सीखता है जो उसे जीवन भर परिस्थितियों के अनुसार ढलने के काम आते हैं। उनके पास सदैव हमें देने के लिए ज्ञान का अमूल्य भंडार होता है, जो कभी खत्म नहीं होता। उनकी कुछ प्रमुख विशेषताएं उन्हें दुनिया में सबसे खास बनाती है जैसे –

  • धीरज- पिताजी का सबसे महत्वपूर्ण गुण है, कि वे सदैव हर समय धीरज से काम लेते हैं और कभी खुद पर से आपा नहीं खोते। हर परिस्थिति में वे शांति से सोच समझ कर आगे बढ़ते हैं और गंभीर से गंभीर मामलों में भी धैर्य बनाए रखते हैं। 

  • संयम – मैने हमेशा पिता से सीखा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, हमें अपने आप पर से नियंत्रण कभी नहीं खोना चाहिए। पिताजी हमेशा संयमित व्यवहारकुशलता से हर कार्य को सफलता पूर्वक समाप्त करते हैं। वे कभी मुझ पर या मां पर बिना वजह छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा नहीं करते।
  • मेरा प्रिय मित्र

    मित्र

    मेरा नाम नरपत है। में कक्षा सात का छात्र हुँ। यू तो मेरी क्लास में बहुत से विद्यार्थी पढ़ते है लेकिन इस सब मे मनिष को में बहुत पसंद करता हूँ। वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। वह होशियार होने के साथ ही बहुत मेहनती भी है। वेसे भी जिसका कोई दोस्त नही होता वह बहुत दुर्भाग्यशाली होता है, और ऐसा जो मानता है कि उसके बहुत से मित्र है। लेकिन सच्चा मित्र किसी -किसी को ही मिलता है। पर में इस मामले में बहुत की ख़ुशनसीबी हुँ। क्योंकि मेरा मित्र मनिष सच्चा होने के साथ ही बहुत ईमानदार और मेहनती है।मनिष मन का सुन्दर लड़का है। वह अच्छे परिवार से सम्बन्ध रखता है। उसके पिता किसान है। उसकी माँ एक आगवंआडी कार्य कर्ता है। वह भी मुझे अत्यंत प्यार और स्नेह करता है। वह मेरी कोई भी परेशानी या उलझनें में मेरी बहुत मदद करता है। उसकी प्रसंशा सभी विद्यार्थी करते है। ऐसे मित्र बनाये नही जाते पहचाने जाते है। जिसे मेने पहचाना। ओर ऐसे मित्रो की मित्रता दिन व दिन बढ़ती हैं ना कि कम होती है।

    रोहीडा

    रोहिड़ा या टेकोमेला उण्डुलता राजस्थान का राजकीय पुष्प है। यह मुख्यतः राजस्थान के थार मरुस्थल और पाकिस्तान मे पाया जाता है। रोहिड़ा का वृक्ष राजस्थान के शेखावटी व मारवाड़ अंचल में इमारती लकड़ी का मुख्य स्रोत है। यह मारवाड़ टीक के नाम से भी जाना जाता है। विकिपीडियावैज्ञानिक नाम: Tecomella undulata

    बुजुर्गों का कहना है कि हाल के बरसों में रोहिड़ा पर इतने फूल बरसों बाद नजर आए हैं। रोहिड़ा (वानस्पतिक नाम टिकोमेला अंडूड़ेटा) फूल को 21 अक्टूबर 1983 को राजस्थान में राज्य फूल घोषित किया गया था।

    खेजड़ी

    खेजड़ी


    राजस्थान के मरुस्थल क्षेत्रों में उगने वाली वनस्पतियों में खेजड़ी या शमी का वृक्ष एक अति महत्वपूर्ण वृक्ष है। यह राजस्थान का राज्य वृक्ष भी है। इसको 1983 में राज्य वृक्ष घोषित किया गया था। खेजड़ी को “रेगिस्तान का गौरव” व राजस्थान का कल्प तरु अथवा “थार का कल्पवृक्ष” भी कहा जा है। खेजड़ी का वैज्ञानिक नाम प्रोसोपिस सिनेनेरीया है

    खेजड़ी


    खेजड़ी


    राजस्थान के मरुस्थल क्षेत्रों में उगने वाली वनस्पतियों में खेजड़ी या शमी का वृक्ष एक अति महत्वपूर्ण वृक्ष है। यह राजस्थान का राज्य वृक्ष भी है। इसको 1983 में राज्य वृक्ष घोषित किया गया था। खेजड़ी को “रेगिस्तान का गौरव” व राजस्थान का कल्प तरु अथवा “थार का कल्पवृक्ष” भी कहा जा है।खेजड़ी का वैज्ञानिक नाम प्रोसोपिस सिनेनेरीया है

    खेजड़ी से होने वाले लाभ=

  • खेजड़ी से हमें लीलि सागरी प्रदान होती है ऊसकी हम सब्जी बना सकते हैं?
  • इससे हमे खोखा प्रदान होता है?
  • खेजड़ी को काटने से हमें लकड़ी मिलती है जिसे हम ईधन के रूप में काम लेते हैं?
  • खेजड़ी के पतियों को जानवरों को खिलाते  है?
  • खेजड़ी हमें छाया देती है?
  • My best friend

    Friend

    I have many friends. But I like manish the most. He is true friend. He is a ideal student. His father is a farmer. His mother is a worker lady. My friend is sixteen year old. My friend is simply dress. My friend is always ready to help others. I am proud of such a friend.

    • My best friend is a good.
    • My best friend is a great.
    • My best friend is a simple.
    • My best friend is a others help.

    My best family

    A family

    A family is a social group of people who stay together under the same roof in a society. It comprises two and grand parents and young children who are bound in a relationship by birth Or blood. Members each. Other in a mutual relationship. A family holds a special place in the life of an individual and the society in which he/her lives. In this article we are going to take you through “My Family Essay For Class Frist”

    I have a wonderful family and Love all my family members.

    My family consists of sixteen members.

    My father is a farmer and my mother is a house wife.

    My family gose for a picnic once every two weeks.