खेजड़ी


खेजड़ी


राजस्थान के मरुस्थल क्षेत्रों में उगने वाली वनस्पतियों में खेजड़ी या शमी का वृक्ष एक अति महत्वपूर्ण वृक्ष है। यह राजस्थान का राज्य वृक्ष भी है। इसको 1983 में राज्य वृक्ष घोषित किया गया था। खेजड़ी को “रेगिस्तान का गौरव” व राजस्थान का कल्प तरु अथवा “थार का कल्पवृक्ष” भी कहा जा है।खेजड़ी का वैज्ञानिक नाम प्रोसोपिस सिनेनेरीया है

खेजड़ी से होने वाले लाभ=

  • खेजड़ी से हमें लीलि सागरी प्रदान होती है ऊसकी हम सब्जी बना सकते हैं?
  • इससे हमे खोखा प्रदान होता है?
  • खेजड़ी को काटने से हमें लकड़ी मिलती है जिसे हम ईधन के रूप में काम लेते हैं?
  • खेजड़ी के पतियों को जानवरों को खिलाते  है?
  • खेजड़ी हमें छाया देती है?